सोनीपत जिले के एक गांव निवासी युवक की उत्तर प्रदेश के शामली में चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई। युवक अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था और इस दौरान साले की शादी के लिए डेढ़ लाख रुपए के नोटों का हार साथ लेकर जा रहा था।
बाइक सवार युवकों ने हार छीनने पर विरोध करने पर चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। फिलहाल शामली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादी में जा रहे युवक की बीच रास्ते में हत्या
गन्नौर के गांव गढ़ी झिझारा के रहने वाले 28 वर्षीय शाहनवाज अपनी पत्नी महफरीन के साथ बाइक पर सवार होकर शामली के गांव खुरगान जा रहा था। वहां उसके साले इमलाक की शादी थी।
वीरवार को बारात जानी थी और शाहनवाज डेढ़ लाख रुपए का नोटों का हार लेकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था।
सोनीपत के युवक की पत्नी के सामने हत्या:साले की शादी में जा रहा था यूपी, लूट का विरोध करने पर गला काटा
📇 💰 Crypto Reward - 0.42 BTC added. Claim here > fupyeo , August 10, 2025
2g2fjn