विजिलेंस जांच में वर्ष 2012-14 के बीच नगर परिषद के निर्माण कार्यों में बड़ी गड़बड़ी सामने आई।
इस दौरान बनी सड़क और गलियों के निर्माण में बरती गई भारी अनियमितता।
निदेशालय ने जांच रिपोर्ट की कॉपी नगर परिषद को भेजी।
भ्रष्टाचार करने वाले ठेकेदारों पर 34 लाख की रिकवरी के आदेश।
नगर परिषद के तत्कालीन EO, MC, JE, व ठेकेदारों समेत 21 पर घोटाले के संगीन आरोप।
विजिलेंस विभाग द्वारा जांच के बाद संबंधित पर कार्रवाई की सिफारिश।
सिफारिश के बाद नगर परिषद के 7 इंजीनियर पर चार्जशीट की तलवार लटकी।
परिषद के 2 इंजीनियर पहले हो चुके सेवानिवृत्त।
विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के मामले पर प्रदेश सरकार का कड़ा रुख।
संबंधित अधिकारियों पर जल्द गिर सकती है गाज-सूत्र!
स्टॉर्म वाटर प्रोजेक्ट एवं कई गलियों में भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद CM फ्लाइंग भी कर रही है जांच।
CM फ्लाइंग ने पिछले सप्ताह निर्माण कार्यों के लिए सैंपल,जांच के लिए लैब में भेजे।
लोगों का कहना, खून पसीने की कमाई को अधिकारी ठेकेदारों के साथ मिलकर पानी की तरह बहा रहे।
सिरसा के विकास कार्यों में लाखों रुपए के भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा।
0 Comments