वह अब किस पोस्ट पर जॉइन करेंगे, इसको लेकर संशय बरकार
कपूर को आईपीएस वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में नाम आने के बाद 14 अक्टूबर से दो महीने की छुट्टी पर भेज दिया था
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर की आज छुट्टी खत्म हो रही है। दरअसल, आईपीएस वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में नाम आने के बाद सरकार ने उन्हें 14 अक्टूबर से दो महीने की लंबी छुट्टी पर भेज दिया था। 13 दिसंबर यानी आज उनकी दो महीने की छुट्टियां खत्म हो रही हैं, हालांकि वह अब किस पोस्ट पर जॉइन करेंगे, इसको लेकर संशय बना हुआ है।
सरकार के सूत्रों का कहना है कि सरकार अब डीजीपी पद पर उनकी वापसी के मूड में नहीं दिख रही है, यही वजह है कि उनकी नियुक्ति अन्य पद पर करने की सरकार तैयारी कर रही है। संभावना है कि आज जारी होने वाली आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट में उनका नाम भी शामिल किया जाए।
डीजीपी कपूर की दो महीने की छुट्टियां आज खत्म
0 Comments