विधायक की नगर निगम हाउस मीटिंग में भाजपा की महिला पार्षद से हॉट-टॉक हुई
पंचकूला से कांग्रेस MLA चंद्रमोहन बिश्नोई की सोमवार को नगर निगम हाउस मीटिंग में भाजपा की महिला पार्षद से हॉट-टॉक हुई। चंद्रमोहन बिश्नोई ने कहा कि जिस बूथ पर कांग्रेस जीती, वहां के पार्क में आपने बैंच तक नहीं लगवाई। महिला पार्षद सोनिया सूद ने इसका टेक्निकल कारण बताया तो बिश्नोई शांत हुए।
पंचकूला नगर निगम की मीटिंग सोमवार को काफी गर्मागर्मी वाले माहौल के बची हुई। बैठक में कांग्रेसी पार्षदों ने सेक्टर-8 और 9 में चल रहे पार्किंग टेंडर में गोलमाल का आरोप लगाया। कांग्रेस MLA चंद्रमोहन बिश्नोई ने भी कहा कि अधिकारी ठेकेदार से रिकवरी नहीं कर रहे। जिस पर नगर निगम कमिश्नर ने सफाई देते हुए कहा कि मैं गारंटी देता हूं कि ठेकेदार पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो उसे ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा।
नगर निगम कमिश्नर से कांग्रेस MLA चंद्रमोहन बिश्नोई ने सवाल करते हुए कि चौक चौराहों पर सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के होर्डिंग लगे हैं, उनसे कितना चार्ज लिया जाता है। कमिश्नर ने कहा कि सभी के ऑक्शन हैं, कुछ के नहीं हैं तो उनका भी चार्ज लिया जाता है। कमिश्नर से कांग्रेस MLA चंद्रमोहन बिश्नोई ने कहा कि हमारे तो तुरंत उतरवा देते हो, भाजपा वालों की जन्मदिन की बधाईयां काफी दिन तक लगी रहती हैं।
बिश्नोई ने निगम कमिश्नर से पूछा, किस रेट में लगवाते हो होर्डिंग
0 Comments