कुलदीप बिश्नोई की भतीजी, MLA चंद्रमोहन की बेटी, इंग्लैंड में पढ़ीं
हरियाणा के पूर्व CM चौधरी भजनलाल की पोती दामिनी बिश्नोई ने थाईलैंड में शादी कर ली है। यह शादी बहुत ही गोपनीय तरीके से हुई, जिसमें केवल परिवार के लोग ही शामिल हुए। सगाई से लेकर शादी की सभी रस्में अगस्त महीने में ही थाईलैंड के फुकेट में पूरी की गई हैं।
शादी समारोह की जानकारी किसी राजनीतिक सहयोगी को भी नहीं दी गई। हालांकि, इनकी रिंग सेरेमनी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शादी का खुलासा हुआ।
बता दें कि दामिनी पूर्व डिप्टी CM और पंचकूला से कांग्रेस विधायक चंद्रमोहन की बेटी हैं। वह इंग्लैंड में पढ़ाई कर रही थीं। शादी के बाद अभी चंद्रमोहन का परिवार थाईलैंड में ही है।
सूत्रों के मुताबिक, देश लौटने के बाद चंद्रमोहन बेटी की शादी का रिसेप्शन रखेंगे, जिसमें अपने राजनीतिक सहयोगियों को बुलाएंगे।
हरियाणा के पूर्व CM की पोती की थाईलैंड में शादी
💿 💰 BTC Deposit - 3.14 BTC awaiting. Withdraw no 3kyvem , August 10, 2025
id2tad