अंबाला कैंट में तिरंगा यात्रा निकाली:मंत्री विज चले पैदल; गर्मी में लोगों ने दिखाया उत्साह, भारी संख्या में पहुंचे
अंबाला कैंट में आज तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसका नेतृत्व प्रदेश के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज खुद किया। उन्होंने ख़ुद पैदल चल यात्रा शुरू कराई। जिसके बाद वे कार से यात्रा के आगे चले।
भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आमजन यात्रा के लिए अग्रवाल धर्मशाला पहुंचे हैं। यात्रा अग्रवाल धर्मशाला से शुरू होकर रेलवे रोड, सदर चौक, सब्जी मंडी, पुल चमेली, केसरा बाजार, कबाड़ी बाजार और राजकीय कॉलेज होते हुए फिर वापस अग्रवाल धर्मशाला पहुंची। भीषण गर्मी में भी लोगों का काफी उत्साह यात्रा के लिए देखा जा रहा था।
अनिल विज ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि मेरे लोगों ने तिरंगा यात्रा में शामिल होकर मुझे अपना प्यार दिया है।
अंबाला कैंट में तिरंगा यात्रा निकाली:मंत्री विज चले पैदल
0 Comments