पूर्व मंत्री बोले, सेक्टर 5 में करोड़ों की लागत से बनी आईटीआई की कंडम बिल्डिंग, राजीव गांधी स्टेडियम और पीजीआई की नई ओपीडी की खस्ता हालत की जांच हो
ग्रोवर बोले, कांग्रेसी लेते हैं सौगात देने का श्रेय, लेकिन तीनों प्रोजेक्ट कुछ साल भी नहीं चल पाए
घटिया क्वालिटी का इस्तेमाल करके खड़ी की है सभी बिल्डिंग
पूर्व मंत्री ने प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं के साथ सुना
रोहतक, 30 नवंबर
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सहकारिता मंत्री श्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि रोहतक में राजीव गांधी खेल स्टेडियम, सेक्टर 5 में मॉडल आईटीआई और चौधरी रणबीर सिंह नई ओपीडी की खस्ताहाल कंडम बिल्डिंग बनाने वाली कांग्रेस के इस करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच होनी चाहिए।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि निर्माण के कुछ समय बाद ही खस्ताहाल हुई इन बिल्डिंगों के निर्माण में जो घोर लापरवाही हुई है, इसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए। यह कांग्रेस के शासनकाल के समय के सबसे बड़े भ्रष्टाचार के सबूत हैं।
पूर्व मंत्री ग्रोवर रविवार को दिल्ली रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय में बूथ नंबर 97 पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
ग्रोवर ने कहा कि अगर इन तीनों प्रोजेक्ट में अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल किया जाता तो इतनी जल्दी तीनों बिल्डिंग जर्जर नहीं होती। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उनके सांसद सुपुत्र और स्थानीय विधायक को भी इसका जवाब देना चाहिए कि अपने गृह क्षेत्र में भी अच्छी गुणवत्ता वाले प्रोजेक्ट नहीं बना सके।
कांग्रेस सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री को कम से कम रोहतक जिले में हुए इस भ्रष्टाचार पर नकेल कसनी चाहिए थी। पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने खेल स्टेडियम के लिए 18 करोड रुपए की राशि मंजूर की है और यह राशि बताती है कि राजीव गांधी खेल स्टेडियम कितनी जल्दी कंडम हो गया।
कांग्रेस के करोड़ों के भ्रष्टाचार की हो जांच : मनीष ग्रोवर
0 Comments