रोहतक में बरसात के कारण किसानों पर दोहरी मार देखने को मिल रही है। पहले ही धान की फसल कम हुई ओर ऊपर से मंडियों में धान की सरकारी खरीद नहीं हो रही। धान खुले आसमान के नीचे पड़ा है, जो बरसात में भीग रहा है।
प्रशासन की तरफ से किसानों की फसल को बचाने की उचित व्यवस्था तक नहीं है।मंडी में किसान धान की फसल लेकर पिछले 10-12 से बैठे हुए है, लेकिन कोई भी सरकारी एजेंसी उनकी फसल को खरीदने के लिए नहीं पहुंच रही। किसानों को धान की ढेरी रखने के लिए शेड भी नसीब नहीं हो रहा, जिसके कारण खुले आसमान के नीचे ही धान पड़ा है, जो बरसात में भीगने के कारण खराब होने का अंदेशा है। इससे किसानों पर दोहरी मार देखने को मिलेगी।
रोहतक मंडी में सरकारी खरीद ना होने पर किसान परेशान:खुले आसमान के नीचे भीगा, सरकार व प्रशासन से लगाई गुहार
0 Comments