लिखा- गोली विधायक नहीं देखती; जस्सी बोले- दिग्विजय चौटाला ने सिखाया, JJP का यहीं चरित्र
हरियाणा में हिसार जिले की नारनौंद विधानसभा के कांग्रेस MLA जस्सी पेटवाड़ को जान से मारने की धमकी दी गई है। विधायक ने इसे लेकर नारनौंद पुलिस थाने में शिकायत दी है। विधायक ने इसे लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट की है।
धमकी देने वाले का प्रोफाइल भी विधायक ने शेयर किया है। विधायक ने बताया कि धमकी देने वाले का नाम मोहित है और इसने दिग्विजय चौटाला के साथ अपनी प्रोफाइल फोटो लगाई हुई है।
विधायक ने मोहित का फोटो और कमेंट शेयर कर लिखा है कि "दिग्विजयवादी...ये भाई बोल रहा है, जस्सी गोली ये ना देखे कि विधायक है या आम आदमी। मतलब स्पष्ट संदेश, जो कोई दिग्विजय चौटाला के खिलाफ बोलेगा, उसको गोली मार दी जाएगी।
विधायक ने आगे कहा- "ये बात हम नहीं ये मोहित दुर्गा मांदकौल बोल रहा है। शायद अब दिग्विजय चौटाला ने सिखाया है कि लोकतंत्र में वैचारिक मतभेद का जवाब गोली से देंगे...यही JJP का चाल, चरित्र एवं चेहरा है"।
कांग्रेस MLA पेटवाड़ को जान से मारने की धमकी
0 Comments