बच्चों का संरक्षण और कल्याण समाज की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी – सतीश कौशिक
जिला बाल कल्याण समिति के नए पदाधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण किया
रोहतक।जिला बाल कल्याण समिति (CWC) और किशोर न्याय बोर्ड (JJB) के नव नियुक्त सदस्यों ने आज रोहतक स्थित कार्यालय में विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता एडवोकेट सतीश कौशिक ने की, जिन्होंने सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन के रूप में कार्यभार संभाला। उनके साथ एडवोकेट आशा रानी चावला और एडवोकेट विकास अत्री ने सीडब्ल्यूसी सदस्य पद, जबकि एडवोकेट आशा शर्मा और एडवोकेट सुमित हुड्डा ने सदस्य पद की शपथ ली।
जिला सह-मीडिया प्रभारी पं. लोकेश शर्मा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में हरियाणा में बाल कल्याण के लिए नीतिगत सुधार और जमीनी कार्य तेज़ गति से हो रहे हैं। बच्चों की सुरक्षा, पुनर्वास और अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
चेयरपर्सन एडवोकेट सतीश कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता की सराहना करते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश में बच्चों के पोषण, शिक्षा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। उन्हीं की प्रेरणा से हम भी जिले में बाल अधिकारों के लिए समर्पित भाव से काम करेंगे।
सीडब्ल्यूसी सदस्य एडवोकेट आशा रानी चावला ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के हितों की रक्षा और उनका पुनर्वास एक संवेदनशील विषय है। हमारा प्रयास रहेगा कि हर बच्चे को न्याय, सुरक्षा और सम्मान मिले।
बच्चों के अधिकारों की रक्षा हर समाज की प्राथमिकता होनी चाहिए : अजय बंसल
0 Comments